Alex Hales dumped by girlfriend of three year over cheating scandal | वनइंडिया हिंदी

Views 2

Alex Hales has been in the news, unfortunately, for all the wrong reasons. After being involved in a brawl with fellow teammate Ben Stokes earlier, Alex is now in a fix after being dumped by his girlfriend. The English batsman who was on tour with the team in Barbados has allegedly cheated on his partner with someone he met in Barbados.

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज एलेक्स काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. हेल्स को इंग्लैंड की विश्वकप टीम में चुना गया था. मगर, ड्रग्स लेने की वजह से इयोन मॉर्गन और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बाहर कर दिया. हेल्स का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर काफी प्रभावित रहा है. इससे पहले ब्रिस्टल मारपीट में भी उन्होंने बेन स्टोक्स के साथ जेल की हवा खाई थी. अब खबर है कि एलेक्स हेल्स की निजी जिंदगी में भी काफी उथल पुथल है. हेल्स की गर्लफ्रेंड ने उन्हें छोड़ दिया है. और वजह बेवफाई है. इंग्लैंड के इस क्रिकेटर को उनकी गर्लफ्रेंड ने किसी अन्य महिला के साथ अतरंग अवस्था में देख लिया. 26 साल की डैनी गिसबोर्न एलेक्स हेल्स के साथ विंडीज छुट्टियां मनाने गयी थी. मगर, घर जब लौटी तो आंसू लेकर.

#AlexHales #England #WorldCup2019

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS