PM Narendra Modi addressed the nation through ‘Mann Ki Baat’, his monthly radio broadcast, on Sunday. The programme is being aired on All India Radio, DD National, DD News and DD Bharti.
पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि गुरु नानक जी ने निस्वार्थ भाव से सेवा की। उनके इस सेवाभाव से कई सारे संत भी प्रभावित हुए। गुरुनानक देव जी ने अपना संदेश दुनिया में दूर-दूर तक पहुंचाया। वे अपने समय में सबसे अधिक यात्रा करने वालों में से थे। गुरुनानक देव जी छुआछूत जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ मजबूती के साथ खड़े रहे।
#PMModi #NarendraModi #MannkiBaat