इंदौर. शहर के टॉवर चौराहा क्षेत्र में सोमवार रात एक टायर गोदाम में भीषण आग लग गई। आग का धुआं पास मौजूद एक निजी अस्पताल घुस गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। धुआं ऊपरी मंजिल पर बने आईसीयू सहित अन्य वार्डों में भर गया। जिससे मरीजों को दिक्कत होने लगी। पुलिस ने स्टाफ और परिजनों की मदद से मरीजों को अन्य जगहों पर शिफ्ट करवाया। कुछ मरीजों की हालत गंभीर होने पर सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें दूसरे अस्पताल में रैफर कर दिया गया। घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।