Jasprit Bumrah, who is currently recovering from an injury, shared a picture on micro-blogging site Twitter on Tuesday, sending his fans into a frenzy. Coming soon, Bumrah captioned the picture. More than the picture, it was Bumrah's caption which attracted fans' attention. As soon as the post went online, the fans started speculating about Bumrah's comeback. While some fans wished him a speedy recovery, some began his birthday countdown.
वेस्टइंडीज दौरे के बाद चोटिल हुए भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह मैदान पर वापसी के लिए अब तैयार हैं। बुमराह ने मंगलवार को जिम सेशन भी किया और यहां एक तस्वीर प्रशंसकों के साथ साझा भी की। इस तस्वीर पर बुमराह ने दो शब्द लिखकर साफ संकेत दे दिए हैं कि वह अब अपनी कमर दर्द से उबर चुके हैं और जल्दी ही मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। बुमराह ने जिम में वेट लिफ्टिंग मशीन के सामने खड़े होकर यह तस्वीर क्लिक की और लिखा कमिंग सून ।
#JaspritBumrah #TeamIndia #JaspritBumrahInjury