#Kashmir #SardarVallabhbhaiPatel #Pakistan #SardarVallabhbhaiPatelBirthAnniversary #SardarPatel #PatelOnKashmir #NehruOnKashmir
आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती है। सरदार पटेलके सम्मान में इस बार पूरा देश इस दिन को ‘एकता दिवस‘ के तौर पर मना रहा है। सरदार पटेल का जिक्र जब भी होता है देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जिक्र जरूर होता है. दोनों के आपसी रिश्तों को अक्सर बीजेपी मुद्दा बनाती है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी सभाओं में कहते रहे हैं कि अगर आजादी के बाद नेहरू (छमीतन) की जगह पटेल पीएम बनाए गए होते तो देश की स्थिति आज कुछ और होती। लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि कैसे थे सरदार पटेल और पंडित नेहरू के बीच रिश्ते? अगर पटेल और नेहरू की एक-दूसरे को लिखी दो चिट्ठियों पर नजर डाली जाए तो इस सवाल का कुछ-कुछ जवाब मिल जाता है।