WhatsApp Snooping: इस सॉफ्टवेयर से इजरायली एजेंसी ने की जासूसी। वनइंडिया हिंदी

Views 520

Reports of snooping on journalists, lawyers and activists using WhatsApp software have given fresh ammunition for the Opposition to target the Narendra Modi government. This came after WhatsApp said journalists and human rights activists in India have been targets of surveillance. The Indian victims of illegal spying were among those globally spied upon by unnamed entities using Israeli spyware, Pegasus, which is a software created by an Israeli company.

मैसेंजर एप्लीकेशन वॉट्सऐप के जरिए इजरायली कंपनी द्वारा भारतीय पत्रकारों और हस्तियों की जासूसी की खबर ने भारतीय राजनीति में भूचाल ला दिया है. वॉट्सऐप ने जासूसी की खबर की पुष्टि कर दी है. इजरायली कंपनी ने Pegasus नाम के स्पाईवेयर से भारतीय पत्रकारों और हस्तियों को निशाना बनाया है. Pegasus एक सॉफ्टवेयर है जिसको इजरायल की साइबर एजेंसी NSO ग्रुप ने तैयार किया है. अब Pegasus के दस्तावेज जो सामने आ रहे हैं, उससे ये खुलासा हो रहा है कि ये जासूसी सिर्फ वॉट्सएप तक सीमित नहीं है. स्काइप, टेलिग्राम, वाइबर, एसएमएस, से भी आपकी जासूसी की जा सकती है.

#Whatsapp #Whatsappsnooping

Share This Video


Download

  
Report form