Bangladesh are scheduled to play a T20I at the Delhi on Sunday under the same, if not worse, polluted air. On Thursday, the pollution levels in the nation's capital were again over 'hazardous' levels and are slated to remain so for the next few days. Just before the recently concluded Delhi half-marathon, doctors advised citizens to restrict their outdoor activities and said runners must be made aware of the risks they are taking.
दिवाली के बाद से ही दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। इस दूषित हवा के बीच देश की राजधानी में बांग्लादेशी टीम भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी। 3 नवंबर से शुरू होने वाली इस श्रृंखला से पहले मेहमान खिलाड़ी दमघोंटू हवा में सांस लेने को मजबूर है। अरुण जेटली स्टेडियम में गुरुवार को जहां बल्लेबाज लिटन दास मास्क पहनकर प्रैक्टिस करते नजर आए तो अब चर्चा है कि पूरी टीम रविवार को होने वाले पहले टी-20 में मास्क पहनकर मैदान पर उतर सकती है।