On Sunday, with the offering of Arghya to the rising sun on the banks of holy rivers, the Mahaparava Chhath of faith and rituals came to an end. It is believed that fasting Chhath brings happiness and peace.
रविवार को देश भर में पवित्र नदियों के तट पर उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ आस्था और संस्कार के महापर्व छठ का समापन हो गया। मान्यता है कि छठ का व्रत रखने से सुख और शांति की प्राप्ति होती है। यश, पुण्य और कीर्ति का उदय होता है।
#ChhathPuja #ChhathPuja2019 #ChhathMahaparva