In view of pollution and inclement weather, the district administration has ordered closure of schools in Noida for 2 days. The order has been issued by Gautam Buddha Nagar DM. On November 4 and 5, all private and government schools in Noida will remain closed. The district administration has ordered the closure of schools up to class 12th. This morning also the air quality index of Noida was 667, which falls in the severe category.
प्रदूषण और खराब मौसम को देखते हुए 2 दिनों के लिए नोएडा के स्कूल बंद करने का आदेश जिला प्रशासन ने दिया है। गौतम बुद्ध नगर डीएम की तरफ से आदेश जारी किया गया है। 4 और 5 नवंबर को नोएडा के सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। कक्षा 12 वीं तक के स्कूल बंद किए जाने का आदेश जिला प्रशासन ने दिया है। आज सुबह भी नोएडा का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 667 रहा, जो गंभीर श्रेणी में आता है।
#AirPollution #Pollution #PollutionInNoida #NoidaPollution