A house in Muzaffarpur in Bihar has become a topic of discussion for the people. People are coming from far and wide to see the 6-feet-wide 5-storey in the Gannipur area of Muzaffarpur. Some call it the Eiffel Tower of Muzaffarpur and some call it a unique house built by a strange man. People who come here take pictures of it.
बिहार के मुजफ्फरपुरमें एक घर लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है. मुजफ्फरपुर के गन्नीपुर इलाके में बने 6 फीट चौड़ा 5 मंजिला को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. कोई इसे मुजफ्फरपुर का एफिल टावर तो कोई इसे अजूबा आदमी द्वारा बनाया गया अजूबा घर कह रहा है. यहां आने वाले लोग इसकी तस्वीरें खींचकर ले जाते हैं.
#5storeyhousebuiltin6feet #muzaffarpurhouse #EiffelTower