इंदौर. बिजली बिल और बाढ़ पीड़ित किसानों के मुआवजे को लेकर सोमवार को भाजपा सड़कों पर उतरी और प्रदेशभर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय का एक बयान फिर से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया। उन्होंने किसानों को मुआवजा जल्द नहीं देने और बिजली बिल को लेकर ठोस कदम नहीं उठाने पर सरकार को चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर वे समझ लें कि हम खाली हाथ नहीं घूमते हैं।