BJP leader Amit Uddkat of Talala near Gir Somnath in Gujarat fired aerial fire in a religious procession. He sat on the shoulders of some of his supporters and started firing bullets. Some people recorded this incident on their mobiles.
गुजरात में गिर सोमनाथ के निकट तलाला के बीजेपी नेता अमित उनड़कट ने एक धार्मिक शोभायात्रा में शानो-शौकत से हवाई फायरिंग की। वो अपने कुछ समर्थकों के कंधे पर बैठ गए और गोलियां दागने लगे। इस घटना को कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।