Known as Dev Uthani and Devuthani. This time on November 8, it is Ekadashi. Kartik month Shukla Paksha Ekadashi is considered very special for Hinduism. It is believed that Lord Vishnu falls asleep 4 months before the start of Kartik month. During this time, no mangal work is done in Hinduism. On the day of Devuthani Ekadashi, Lord Vishnu renounces his sleep.
इस बार 8 नवंबर को यह एकादशी पड़ रही है। कार्तिक मास शुक्ल पक्ष एकादशी हिंदू धर्म के लिए काफी खास मानी जाती है। माना जाता है कि भगवान विष्णु कार्तिक मास के शुरू होने से 4 महीने पूर्व ही सो जाते हैं। इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य हिंदू धर्म में नही किया जाता है। देवउठनी एकादशी के दिन ही भगवान विष्णु अपनी चीर निद्रा को त्यागते हैं।
#Devuthaniekadashi #Shubhmuhurat #Pujanmuhurat