Delhi Pollution: कूड़ा जलाना पड़ेगा मंहगा, लगेगा 1 लाख का जुर्माना। वनइंडिया हिंदी

Views 31

The Supreme Court has expressed displeasure over the increasing pollution in Delhi NCR. The Supreme Court has banned the burning of garbage and any kind of construction or demolition in Delhi-NCR. The Supreme Court has said that if someone is found burning garbage in Delhi-NCR, then a fine of one lakh will be imposed on it. On the other hand, if someone does some kind of construction work in this area, then he will be fined one lakh.

- सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर नाराजगी जताई है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में कूड़ा जलाने और किसी तरह के निर्माण या ढहाए जाने पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर कोई दिल्ली-एनसीआर में कूड़ा जलाते हुए पाया गया तो उसके ऊपर 1 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं अगर इस इलाके में किसी ने किसी तरह का निर्माण कार्य कराया तो भी उस पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

#Delhi-NCR #Delhi-NCR region

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS