इंदौर. जन्मदिन, बधाई, रैली और धार्मिक अवसरों पर नेताओं के होर्डिंग्स व विज्ञापन लगाए जाने को लेकर राज्य सरकार द्वारा सख्ती बरतने की बात कही गई, लेकिन मंगलवार को इंदौर की सड़क पर इससे उलट नजारा देखने को मिला। यहां मंत्री के जन्मदिन पर लगे पोस्टरों को हटाने पहुंची निगम टीम से कांग्रेसी भिड़ गए, इस दौरान मीडिया को भी कैमरा बंद करने को कहा गया। काफी हुज्जत के बाद टीम ने पुलिस की मौजूदगी में पोस्टर हटाए।