As per reports, Starsports Network - the official broadcasters of India's home games - have expressed their desire to invite Dhoni as the guest commentator for the much-anticipated maiden Day/Night Test between India and Bangladesh. As per an IANS report, host broadcasters want Dhoni to make his debut in the commentary box on the opening day of the Test match on November 22.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अब क्रिकेट कमेंट्री करते नजर आ सकते हैं. खबर ये है कि आगामी डे नाईट टेस्ट मैच में एमएस धोनी कमेंटेटर की भूमिका निभा सकते हैं. इंडिया डॉट कॉम की एक खबर के अनुसार दो बार के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान धोनी इस महीने ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले भारत के पहले डे नाइट टेस्ट मैच में कमेंट्री करेंगे. जिसके बाद उनके संन्यास की चर्चाएं तेज होने लगीं. खबर के मुताबिक मेजबान ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के इस प्रपोजल को अगर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ग्रीन सिग्नल दे दें तो ऐसा हो सकता है.