Catch wins Match. But, Indian team isn't aware of it. Rohit Sharma dropped a babysitter catch of Liton Das. Opener Liton Das is indeed having a fortunate stay out there. He Mistimed this slog sweep totally and got a fat top edge over the leg-side. Pant and Dubey were both converging on this but clearly, it was Rohit's catch and the skipper did get his hands on this but failed to catch it properly.
कैच हराए मैच, बहुत पुरानी कहावत है. और इसका मुजाहिरा पहले टी20 मैच में देखने को मिला. ये सिलसिला दूसरे टी20 मैच में भी देखने को मिल रहा है. जी हाँ, कप्तान रोहित शर्मा ने कैच छोड़कर बहुत बड़ी गलती कर दी. एक आसान सा कैच रोहित शर्मा के पास आया था. और उन्होंने छोड़ दिया. बांग्लादेश की पारी के सातवें ओवर की बात है. वॉशिंगटन सुंदर को अटैक पर लगाया गया था. ओवर की तीसरी गेंद पर ही लिटन दास ने सुंदर की गेंद को उड़ाना चाहा. मगर, गेंद की लेंथ को भांपने में गलती कर दी. और उन्होंने स्लॉग स्वीप के जरिये उठाकर शॉट खेलना चाहा. मगर चूक गये.
#TeamIndia #INDvsBAN #LitonDas #RohitSharma