अयोध्या. श्रीराम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। सुप्रीम कोर्ट 40 दिन सुनवाई करने के बाद फैसला सुनाएगा। इसके मद्देनजर अयोध्या में सुरक्षा का कड़ा पहरा है। रामलला को जाने वाले सभी मार्गों को बंद कर दिया गया है। पुलिस, पीएसी के साथ पैरामिलिट्री फोर्स तैनात है। फैसले को लेकर उत्तर प्रदेश में 9 नवंबर से 11 नवंबर तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। अलीगढ़, कानपुर और मुजफ्फरनगर में इंटरनेट सेवाएं शुक्रवार रात 12 बजे से 24 घंटे के लिए बंद कर दी गईं हैं। उत्तरप्रदेश में सुरक्षा बल और खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।