Elaborate security arrangements have been made across thecountry ahead of the Supreme Court judgment in the sensitiv Ayodhya case. Uttar Pradesh government announced closure of all educational and training institutes till Monday.
उत्तर प्रदेश को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया है. हर जिले में भारी पुलिस फोर्स तैनात है. केंद्र ने उत्तर प्रदेश में चार हजार अर्धसैनिक बल भेजे हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने 40 कंपनी अतिरिक्त सुरक्षा बल उत्तर प्रदेश को उपलब्ध कराए हैं. उत्तर प्रदेश में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू है. अयोध्या की तरफ जाने वाले रास्तों को सील कर दिया गया है.
#AyodhyaVerdict