A new threat has emerged for smartphone users. This threat is associated with a popular anti-virus application. Which most users use to protect their smartphones from malware or viruses. These anti-virus apps have now become the enemy of users. These infected anti-virus apps have been detected by privacy and security research firm VPNPro. This case is also considered to be very serious because these anti-virus apps have been downloaded about 190 crore times. That is, there is a risk on crores of devices.
स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक नया खतरा सामने आया है। ये खतरा एक पॉप्युलर ऐंटी-वायरस ऐप्स से जुड़ा है। जिसका इस्तेमाल ज्यादातर यूजर अपने स्मार्टफोन को मैलवेयर या वायरस से बचाने के लिए करते हैं। यही ऐंटी-वायरस ऐप्स अब यूजर्स के दुश्मन बन गए हैं। इन इंफेक्टेड ऐंटी-वायरस ऐप्स का पता प्रिवेसी और सिक्यॉरिटी रिसर्च फर्म VPNPro ने लगाया है। यह मामला इसलिए भी काफी गंभीर माना जा रहा है कि क्योंकि इन ऐंटी-वायरस ऐप्स को करीब 190 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। यानी, कि करोड़ों डिवाइस पर इसका खतरा है।