रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा- यह ऐतिहासिक फैसला

DainikBhaskar 2019-11-09

Views 174

नई दिल्ली. अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की बेंच ने शनिवार को फैसला सुनाया। पीठ ने कहा- विवादित जमीन पर राम मंदिर का निर्माण होगा। मुस्लिम पक्ष को मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ भूमि अलग से दी जाएगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा-यह एक ऐतिहासिक फैसला है। जनता से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें। 



 



इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया- जैसा कि आप सबको पता है, अयोध्या मामले पर आज उच्चतम न्यायालय का फैसला आने वाला है। इस घड़ी में न्यायालय का जो भी निर्णय हो, देश की एकता, सामाजिक सद्भाव, और आपसी प्रेम की हजारों साल पुरानी परम्परा को बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम नागरिकों से अपील की थी कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें। शांति बनाकर रखें। यह फैसला किसी की जीत या हार नहीं है।




  • मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी- सुप्रीम कोर्ट का फैसला मुझे मान्य है। हम पूरे देशवासियों से अमन-चैन और सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हैं। माननीय न्यायालय का फैसला सभी लोगों को स्वीकार करना चाहिए।

  • निर्मोही अखाड़ा के प्रवक्ता कार्तिक चोपड़ा- हम सुप्रीम कोर्ट के आभारी हैं। उन्होंने हमारी 150 सालों की लड़ाई को पहचान दी। केंद्र सरकार द्वारा बनाए जाने वाले उस ट्रस्ट में समुचित स्थान दिया, जो राम मंदिर निर्माण और प्रबंधन का कार्य संभालेगा।

  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार- सुप्रीम कोर्ट का फैसला हर किसी को स्वीकार करना चाहिए। इस पर किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए। हम हर किसी से अपील करते हैं कि नकारात्मक माहौल न बनाएं। आत्मीयता बनाए रखें।

  • लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी- “हम शांति के पक्ष में शुरू से हैं। मैं बराबर शांति का पुजारी हूं। हम सभी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानना चाहिए। 

  • ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक- मैं सभी से अपील करता हूं कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करें। शांति और सौहार्द बनाए रखें। भाईचारा हमारी धर्मनिरपेक्षता की पहचान है।

  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी- हमें न्यायालय में पूरा भरोसा है। मैं सभी से अपील करता हूं कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला हो, उसे स्वीकार करें। शांति बनाए रखें।

  • अस्थाई राम मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास- मैं सभी से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने और शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। प्रधानमंत्री ने सही कहा कि अयोध्या का फैसला किसी की जीत या हार नहीं है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS