मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की हाल ही में लॉन्च मिनी एसयूवी एस प्रेसो ने भारतीय बाजार में सालों से कारोबार कर रही दो गाड़ियों क्विड व टियागो को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है। अपने लॉन्चिंग के महज एक महीने के बाद इस गाड़ी ने 10 हजार से ज्यादा एस प्रेसो की बिक्री की है। आपको ये भी बता दें कि इस कार ने देश की टॉप टेन कारों में 8वां स्थान किया हासिल है। देखें ये वीडियो और जानें पूरी कहानी।