Ayodhya Verdict: RSS chief Mohan Bhagwat ने फैसले पर कही ये बात | वनइंडिया हिन्दी

Views 170

RSS chief Mohan Bhagwat welcomes Ayodhya verdict. He said Supreme court order should not be seen as a win or loss. Welcoming the Supreme Court verdict in the long-standing Ayodhya dispute, RSS chief Mohan Bhagwat, on Saturday said that the judgment should not be perceived as a victory or defeat for anybody. A five-judge Constitution bench, headed by Chief Justice Ranjan Gogoi, delivered its long-awaited verdict in the Ram Janambhoomi-Babri Masjid title case dispute in favour of the Ram temple.

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। मोहन भागवत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को जीत-हार की नजर से नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने देशवासियों से कोर्ट के फैसले का सम्मान करने का अनुरोध किया। भागवत ने कहा कि कोर्ट ने अपने फैसले से वर्षों पुराने विवाद को खत्म किया है। भागवत ने कहा कि अयोध्या केस का मामला दशकों से चल रहा था और अब ये नतीजे पर पहुंच गया है। इस फैसले को जीत या हार से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। हम समाज में शांति एवं सद्भाव बनाए रखने के लिए सभी लोगों के प्रयासों का स्वागत करते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS