बॉलीवुड डेस्क. शाहरुख खान और राजकुमार राव का एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसे उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'बचपन से ही मैं इनके डायलॉग बोलता आया हूं। अब जब उन्होंने मेरा डायलॉग बोला तो अद्भुत एहसास हुआ। आप जैसा कोई नहीं है। आपने मुझे एक्टर बनने के लिए प्रेरित किया है। शाहरुख फिल्म स्त्री का डायलॉग 'विक्की प्लीज' बोल रहे हैं। ये डायलॉग फिल्म में श्रद्धा कपूर राजकुमार से कहती हैं। वीडियो के आखिर में शाहरुख राजकुमार को किस करते हैं।