अयोध्या. धार्मिक नगरी अयोध्या में पावन सलिला की आरती काशी में मां गंगा की तर्ज पर हर दिन होती है। 134 साल पुराने अयोध्या केस पर फैसले के दूसरे दिन रविवार शाम को भी यहां परंपरा का निवर्हन किया गया। लेकिन आम दिनों की तुलना में रविवार को यहां उत्सव जैसा माहौल रहा। इससे पहले घाटों के पास चाय की दुकान पर अयोध्या केस पर चर्चा जारी थी। कोर्ट के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए मुस्लिम युवक ने कहा कि, मंदिर बनेगा तो मैं एक लाख 51 हजार दान दूंगा तो रामलला में आस्था रखने वाले एक शख्स ने कहा, मस्जिद की तामीर के लिए मैं चंदा दूंगा। आंखों में चमक लिए लोंगों ने एक स्वर में कहा- अब अयोध्या राजनीति से दूर है। अब यहां विकास होगा।