फर्रुखाबाद: गंगा में मछली पकड़ रहे थे बच्चे, जाल में आ गए दो जिंदा हैंड ग्रेनेड

Views 861

two-hand-grenade-found-at-ganga-river-in-farrukhabad

फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद में रविवार की दोपहर हैंड ग्रेनेड मिलने की दूसरी घटना ने पुलिस प्रसाशन की नींद उड़ा दी है। पिछले महीने शहर के मोहल्ला बजरिया फील्ड में भी एक जिंदा हैंड ग्रेनेड मिला था, जिसका अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। एक बार फिर दो जिंदा ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया है।

सदर कोतवाली की चौकी पांचालघाट क्षेत्र के गांव धीमरपुरा के रहने वाला राम अपने अन्य साथियों के साथ गंगा में मछली पकड़ने गया था। जाल में एक थैला मिला, जिसमें अधिक वजन होने के कारण उसने उसको पलट दिया। थैले से दो जिंदा हैंड ग्रेनेड निकले। राम ने इसकी जानकारी अपने घरवालों को दी। फिर उसके भाई ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS