man-headless-body-found-in-prayagraj
प्रयागराज। प्रयागराज के औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, बेखौफ हत्यारों ने देर रात युवक को मौत के घाट उतार दिया और हत्या के बाद सिर गायब कर दिया गया है। सुबह जब लोगों को मामले की जानकारी हुई तो अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव के सिर की तलाश की गई, लेकिन सिर नहीं मिला। मौके पर डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम भी पहुंची। इस दौरान स्थानीय लोगों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। हालांकि, प्रशासन द्वारा समझाने और हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की बात कही गई, जिसके बाद लोग माने।