बॉलीवुड डेस्क. 7 नवंबर को रिलीज होने के बाद बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा रही फिल्म 'बाला' का एक नया गाना 'टकीला' रिलीज हो गया है। इस गाने में आयुष्मान की बारात निकलते हुए दिखाई जा रही है। अपनी शादी को लेकर वह काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं, उनकी दुल्हन बनी यामी भी बेहद खुश दिख रही हैं। फिल्म बॉक्सऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इसने तीन दिनों में 43 करोड़ की कमाई कर ली है।