Patna City Police of Bihar got a big success on Monday. Police has recovered four bombs from a house in Khajekalan police station area of Patna City. Police has received inputs about the bombs and after search operation the bombs were seized.
बिहार की पटना सिटी पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता मिली। दरअसल, पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र स्थित एक घर से पुलिस ने चार बमों को बरामद किया। बम मिलने के बाद समूचे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद कार्रवाई करते हुए एक घर से चार बम बरामद किए गए।
#PatnaPolice #NitishKumar #PatnaBombBlast