शराब बेचने वाली महिला की शिकायत करना सरपंच को पड़ा भारी, गाली देते हुए पीटने लगी, VIDEO

Views 492

viral video: man beaten by liquor seller woman in una district gujarat


गांधीनगर। गुजरात में ऊना के भींगरण गांव में सरपंच को शराब का व्यापार करने वाली महिला की शिकायत करना भारी पड़ गया। पता चलने पर महिला ने सरपंच को पीटने उसके ऑफिस आ गई। सबके सामने वह धौंस दिखाने लगी। उसने सरपंच को गालियां दीं और कॉलर पकड़कर पीटा। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं किस तरह महिला ने हदें लांघी। घटना के बाद पुलिस को फिर उस महिला की शिकायत की गई। तब पुलिस ने संज्ञान लिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS