PAN card is one of the most important documents. Whether you have to file income tax return, or do a big financial transaction or open a bank account, you always need a PAN card, but sometimes there is a mistake while filling the PAN number in the form. This mistake can now be overshadowed. If you made a mistake while filling the PAN card, you may have to pay a fine of up to Rs 10,000.
परमानेंट अकाउंट नंबर यानि की पैन कार्ड अहम दस्तावेजों में से एक है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना हो, या कोई बड़ा वित्तीय लेन-देन करना हो या फिर बैंक खाता खुलवाना हो पैन कार्ड की जरूरत आपको हमेशा पड़ती है, लेकिन कई बार फॉर्म में PAN नंबर भरने वक्त गलती हो जाती है। ये गलती अब भारी पड़ सकती है। अगर पैन कार्ड भरते समय आपने कोई गलती की तो आपको 10,000 रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
#PANCard #PANCardNumber #AadharCard