सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो कई लोगों को आकर्षित कर रही है। इसमें यूनिफॉर्म पहना एक सैनिक नजर आ रहा है, जो किसी को सैल्यूट कर रहा है। इस फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह इजरायल के पीएम का बेटा है, जो देशसेवा के लिए सेना में गया है, जबकि भारत में राजनेताओं के बेटे लग्जरी लाइफ जीने के बाद राजनीति में आ जाते हैं।
- दैनिक भास्कर मोबाइल को पड़ताल में पता चला कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है। वायरल पोस्ट में नजर आने वाला शख्स जरूर इजरायली सैनिक है, लेकिन इजरायल पीएम का बेटा नहीं है। गूगल पर रिवर्स सर्च में हमें द यरूशलेम पोस्ट की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल पिक्चर में नजर आ रहे सैनिक का नाम गिलाद शैल्ट है, जो 25 जून 2006 से आतंकवादी संगठन हमास के कब्जे में था और 18 अक्टूबर 2011 को वापस इजरायल लौटा।
- अपने सैनिक को वापस पाने के लिए इजरायल ने हमास के 1027 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा था। वायरल पिक्चर गिलाद के इजरायल लौटने के दौरान की है। गिलाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को सैल्यूट करते नजर आ रहे हैं।
हालांकि ये बात सही है कि इजरायल पीएम नेतन्याहू के छोटे बेटे अवनर नेतन्याहू् ने 2014 में इजरायल डिफेंस फोर्स को ज्वॉइन किया है।
द येरूशलम पोस्ट के मुताबिक, 1949 इजरायल सर्विस लॉ के मुताबिक, 18 साल की उम्र पूरी कर चुके सभी इजरायलियों के लिए सैन्य सेवा अनिवार्य है। केवल दो समूहों को अनिवार्य सैन्य सेवा से छूट दी गई है, अल्ट्रा-ऑर्थोडॉक्स और अरब इजरायल।
पड़ताल से स्पष्ट होता है कि इजरायल पीएम का बेटा जरूर डिफेंस में है, लेकिन वायरल फोटो में नजर आने वाला सैनिक उनका बेटा नहीं है।