जयपुर. राज्य की खारे पानी की सबसे बड़ी सांभर झील में देशी-विदेशी हजारों पक्षी मृत मिले। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक, वनविभाग और एनजीओ के लोग मौके पर पहुंचे। जयपुर से मेडिकल टीम बुलवाकर मृत पक्षियों के सैंपल लुधियाना और भोपाल लैबाें में भिजवाए गए हैं। जांच रिपोर्ट 4-5 दिन में आएगी। इसके बाद ही पक्षियों की मौत के कारणाें का खुलासा हो पाएगा।