A thief was robbed in a closed house in Bijnor. The thief had to pay the brunt of his life. The robbery exploded in a room in the house. Due to which the thief died. At present, the police have reached the spot and started investigating.
बिजनौर में एक बंद पड़े मकान में चोरी करना एक चोर को भारी पड़ गया। चोर को इसका खामियाजा अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। चोरी के दौरान घर के एक कमरे में विस्फोट हो गया। जिससे चोर की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई गई है.
#Uttrapradesh #Bijnor #Bomb