बड़ी बड़ी आँखे ,घुंगराले बाल , खूबसूरत सा चेहरा ,वो तो बस एक ही है। बॉलीवुड में चलिए थोड़ी सी और हिंट दे देते हैं| शाहरुख़ की किरण , ऋषि कपूर की राधा अरे आप सबकी चहेती जूही चावला जी अब आप लोग ये सोच रहें है हम उनकी बात क्यों कर रहें है अरे तो आप सबकी राधा, किरण यानी की जूही चावला जी आज जन्मदिन हैं ..