Between 2018-19 this year, the BJP has so far collected a total of Rs 800 crore donations. This information about the BJP is given in the documents submitted to the Election Commission of India. After this, Rajya Sabha MP Subramanian Swamy has made sharp allegations against the BJP. Subramanian Swamy has surrounded the BJP with donations. Has tweeted a very sharp.
इस साल यानी 2018-19 के बीच भारतीय जनता पार्टी ने अब तक कुल 800 करोड़ रुपए चंदे से जुटाए हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी के बारे में यह जानकारी चुनाव आयोग में जमा किए गए दस्तावेजों में दी गई है. इसके बाद राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भाजपा पर तीखे आरोप लगाए हैं. सुब्रमण्यम स्वामी ने चंदे को लेकर बीजेपी को घेरा है. उन्होंने एक बेहद तीखा ट्वीट किया है.