मोदी के सऊदी अरब में कैफियेह पहनने की सच्चाई

DainikBhaskar 2019-11-14

Views 1.5K

हाल ही में पीएम मोदी दो दिनी यात्रा पर सऊदी अरब गए थे। वहां वे सऊदी के प्रिंस सलमान से मिले और कई मुद्दों पर दोनों देशों के बीच बातचीत हुई। इसी बीच सोशल मीडिया में पीएम मोदी का एक फोटो भी वायरल कर दिया गया। वायरल फोटो में पीएम मोदी सऊदी अरब की पारंपरिक पोशाक केफियेह पहने नजर आ रहे हैं।

वायरल ट्वीट पर लिखा कि 'पैसा भगवान नहीं होता, लेकिन ये खुदा, भगवान से कम भी नहीं होता। खासतौर पर जब आप भिखारी बन चुके हों'। इसके साथ यूजर ने पीएम की कैफियेह बंधी तस्वीर भी शेयर की।

- पड़ताल में पता चला कि ओरिजिनल इमेज से छेड़छाड़ कर वायरल इमेज तैयार की गई है। सऊदी अरब की एक दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी की ओरिजिनल तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि, उन्होंने कैफियेह नहीं पहना है।

ओरिजिनल इमेज में सिर्फ रियाद के प्रिंस फैजल बिन बंदर अल साउद ने ही कैफियेह पहना है।

-दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप को रिवर्स इमेज सर्च में हमें विदेशी मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रवीश कुमार द्वारा 29 अक्टूबर को किया गया एक ट्वीट मिला। इसमें उन्होंने पीएम मोदी की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जो रियाद के गवर्नर के साथ हैं।

- फिर हमने वायरल इमेज और रवीश कुमार द्वारा शेयर की गई इमेज की तुलना की। इससे पता चला कि पीएम मोदी की ओरिजिनल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है। पीएम मोदी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से भी कई तस्वीरें शेयर की गईं। इसमें भी वे कहीं कैफियेह पहने नजर नहीं आ रहे हैं। पड़ताल से स्पष्ट होता है कि सोशल मीडिया का दावा गलत है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS