Karnataka: 16 out of 17 MLAs disqualified from BJP, 13 got tickets. After the political crisis in Karnataka, the Supreme Court cleared the way for the by-election of 17 Congress-JDS MLAs disqualified through the Speaker. The next day, the Gabi MLAs joined the BJP and after this, 13 of these MLAs were given a ticket for the by-election by the BJP.
कर्नाटक में उठे सियासी संकट के बाद स्पीकर के जरिये अयोग्य ठहराए गए कांग्रेस-जेडीएस के 17 विधायकों के उपचुनाव लड़ने का रास्ता सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया. जिसके अगले ही दिन गाबी विधायक बीजेपी में शामिल हो गए और इसके बाद इनमें से 13 विधायकों को बीजेपी ने उपचुनाव का टिकट भी दे दिया.
#Karnataka #DisqualifiedMLA #BJPTicket