churu-police-stopped-shooting-for-kriti-sanon-upcoming-film-mimi
चूरू। राजस्थान के चूरू जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब फिल्म की शूटिंग में असली पुलिस पहुंच गई। चूरू पुलिस ने फिल्म 'मिमी' की शूटिंग को रुकवाकर सामान जब्त कर लिया। दरअसल, कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म 'मिमी' की शूटिंग चूरू जिले में चल रही है। गुरुवार को फिल्म की शूटिंग के दौरान पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंच गई। बता दें कि फिल्म की शूटिंग जिला प्रशासन की बिना अनुमति के की जा रही थी, जिसके बाद पुलिस ने फिल्म की शूटिंग को रुकवा दिया।