two burnt alive after after truck accident in bareilly
बरेली। यूपी के बरेली में गुरुवार देर रात परधौली बड़ा बाईपास पर हुआ दर्दनाक हादसा हो गया।हाईवे किनारे खड़े खराब ट्रक में लखनऊ की तरफ से आ रहा चावल से लदा ट्रक जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीछे से घुसे ट्रक का इंजन फटने से उसमे आग लग गई। हादसे में ट्रक चालक और हेल्पर की मौके ओर जलकर मौत हो गई।