Shiv Sena's difficulties are increasing as it separates from BJP. The Income Tax Department raided thirty contractors associated with BMC in Mumbai. While seven contractors were surveyed. The action took place in Andheri, Powai, Chandivali. Initial investigations have revealed a large number of irregularities. However, the IT department has declined to comment.
बीजेपी से अलग होते ही शिवसेना की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट ने मुंबई के बीएमसी से जुड़े तीस ठेकेदारों पर छापा मारा। जबकि सात ठेकेदारों का सर्वे किया किया गया। कार्रवाई अंधेरी, पवई, चांदिवली में हुई। शुरुआती जांच में कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई हैं। लेकिन, विभाग ने फिलहाल कुछ कहने से मना कर दिया है।
#ShivSenaCheatsMaharastra #Maharashtra
#RaidOnBMC