मोगा. मोगा जिले के कस्बा कोट ईसे खां में गुरुघर में चोरी की वारदात सामने आई है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गुरुवार तड़के करीब ढाई बजे दीवार फांदकर धर्मकोट रोड स्थित गुरुद्वारा बाबा विचित्र सिंह परिसर में घुसता है और रॉड सेे हॉल का दरवाजा तोड़कर नंगे सिर ही, मगर पैरों में बूट समेत अंदर दाखिल होता है। इसके बाद गुल्लक को उठाकर बाहर जाता भी दिखाई दे रहा है।