कबड्डी से जुड़ा वीडियो आनंद महिंद्रा ने किया शेयर। इसमें एक खिलाड़ी पाले में आकर विराेधी खिलाड़ी को छूता है। इसके बाद वह लाइन के पास जाकर खड़ा हो जाता है। तभी विरोधी खिलाड़ी लाइन के पास आकर उससे बात करता है और अचानक उसे वापस पीछे की ओर खीच लेता है। खिलाड़ी चालाकी से विरोधी को चित कर देता है। इसे देखकर खुद बिजनेसमैन महिंद्रा भी हैरान रह गए। उन्हांेने ट्वीट लिखा- असफलता को सफलता में बदलना संभव है। ऐसा तो उन्होंने प्रो कबड्डी लीग में नहीं देखा है