Shahrukh Khan ने 2 Crore में लिखवाया Burj Khalifa पर अपना नाम | वनइंडिया हिंदी

Views 5

While Shah Rukh Khans fans were delighted to see a birthday greeting for the superstar on Burj Khalifa in Dubai there were some rumours claiming that it was a paid act by the actor It was even being said that SRK owed Rs 2 crore to Emaar Properties for the same. However the rumour turned out to be false A video had gone viral on Shah Rukhs birthday that showed a beautiful birthday greeting on the massive building for the superstar. SRK himself had shared the video thanking Dubai for the gesture Happy birthday to the king of Bollywood Shah Rukh Khan was displayed on the building.

2 नवंबर को बॉलीवुड के बादशाह खान यानी कि शाहरुख खान ने अपने जीवन के 54 साल पूरे कर लिए हैं..इस खास मौके पर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर उनका नाम लिखा गया और एक खास वीडियो चलाया गया था..जो कि पूरी दुनिया में चर्चित रहा..आपको बता दे इस वीडियो को किंग खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए तहे दिल से दुबई का आभार जताया था..लेकिन अब इसी वीडियो को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं..दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट बड़े धड़ल्ले से वायरल हो रहा है...जिसमें कहा जा रहा है कि शाहरुख ने बुर्ज खलीफा पर अपना नाम लिखवाने के लिए 2 करोड़ की रकम दी थी..एक टीवी चैनल की हेडलाइन के स्क्रीन शाॉट को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जिसमें लिखा गया है कि दो करोड़ की कीमत में शाहरुख ने बुर्ज खलीफा पर अपना नाम लिखवाया है

#ShahrukhKhan #BurjKhalifa #Rs.2Crore

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS