रोपड़. रोपड़ जिले के गांव सरसा नंगल में शनिवार को दोपहर बाद जंगल से भटककर आया एक तेंदुआ एक घर में घुस गया। बताया जा रहा है कि उस वक्त महिला आंगन में काम कर रही थी। इससे गांव मेंं अफरा-तफरी मच गई। घर वालोंं ने तेंदुए को घर के अंदर बंद कर दिया और इसकी जानकारी वन विभाग को पुलिस को दे दी गई। आखिर साढ़े 5 घंटे की मशक्कत के बाद देर शाम इसे काबू कर लिया गया, तब कहीं लोगों ने राहत की सांस ली।