Prithvi Shaw announces return by smashing 63 off 39 balls in Syed Mushtaq Ali Trophy |वनइंडिया हिंदी

Views 867

Prithvi Shaw returned to domestic cricket after his doping suspension ended and hit 63 off 39 balls for Mumbai in the ongoing Syed Mushtaq Ali Trophy match against Assam on Sunday. After completing his half-century, Prithvi Shaw raised his bat in elegance and gestured towards the camera, possibly indicating that "let my bat to do the talking." The 20-year-old opener scored 63 off just 39 deliveries, which included seven boundaries and two sixes.

लंबे समय के बाद पृथ्वी शॉ ने क्रिकेट में वापसी कर ली है. अपने चिर-परिचित अंदाज में पृथ्वी शॉ ने वापसी की है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ ने 39 गेंदों में 63 रनों की शानदार पारी खेली. और मुंबई को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के लिए आदित्य तारे के साथ पृथ्वी शॉ ने 138 रनों की साझेदारी की. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे ने भी 48 गेंदों में 82 रनों की तूफानी पारी खेली. पृथ्वी शॉ और आदित्य तारे की अर्धशतकीय पारी की बदौलत मुंबई ने 20 ओवरों में 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. इस मैच के दौरान दिलचस्प बात ये रही कि पृथ्वी शॉ ने पचासा ठोकते ही अपने कमबैक का इशारा किया. मानो कह रहे हों कि- मैं नहीं, मेरा बल्ला बोलता है.

#PrithviShaw #SyedMushtaqAliTrophy #TeamIndia #Mumbai

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS