Jersey vs 83: Shahid Kapoor and Ranveer Singh looks very smart as cricketer | वनइंडिया हिंदी

Views 283

Jersey vs 83: Shahid Kapoor and Ranveer Singh looks very smart as cricketer Actor Shahid Kapoor says he is looking forward to watching sports drama 83 and he believes both the Ranveer Singh-starrer and his next Jersey also based on cricket will have distinct dentities Shahid is set to play a cricketer in Jersey the Hindi remake of the Telugu sports drama of the same name The film will hit the theatres on August 28 2020 83 will chronicle Indias World Cup win under Kapil Devs captaincy in 1983 Starring Ranveer as Dev the movie is slated to be released on April 10,2020.

भारत में क्रिकेट और बॉलीवुड दो ऐसे फील्ड हैं जिसके फैन्स की संख्या करोड़ों में हैं और जब क्रिकेट और बॉलीवुड का संगम होता है तब तो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय वही बन जाता है.. तभी तो क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की अफेयर की गॉसिप सबसे ज्यादा तेजी से फैलती है..लेकिन फिलहाल हम बात अफेयर की नहीं उन फिल्मों की करने वाले हैं जिसमें बॉलीवुड सितारे क्रिकेट खेलते नजर आएंगें...आपको बता दे हाल ही में शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' का पहला लुक सामने आया है इस फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर का रोल प्ले करने जा रहे हैं वहीं रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग मूवी 83 में कपिल देव का रोल प्ले करते नजर आएंगे...बता दे अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि वह रणवीर सिंह की क्रिकेट पर आधारित फिल्म 83 देखने का इंतजार कर रहे हैं...उनका मानना है कि क्रिकेट पर ही बनी उनकी अगली फिल्म जर्सी और रणवीर सिंह की फिल्म 83 की अलग अलग पहचान होगी

#ShahidKapoor #RanveerSingh #KapilDev

Share This Video


Download

  
Report form