28 साल के फ़िरोज़ खान राजस्थान के जयपुर से हैं 7 नवंबर को वाराणसी में आने के बाद वो अपनी नौकरी ज्वाइन करने वाले थे. यूपी की बनारस हिंदू युनिवेर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर संस्कृत पढ़ाने के लिए आए फ़िरोज़ को एक दिन भी नहीं हुआ था युनिवेर्सिटी ज्वाइन किये हुए और जल्द ही सबसे सर्वासेष्ठ युनिवेर्सिटी में पढ़ाने की उनकी इच्छा घबराहट में बदल गई.