10-people-killed-many-injured-in-collision-between-bus-and-truck-in-bikaner
बीकानेर। बीकानेर के लखासर में सोमवार की सुबह एक भीषण हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से 25 लोग घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। शवों को निकालकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के लखासर गांव के पास नेशनल हाईवे 11 पर सोमवार सुबह बस और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं, हादसे में 20 से 25 लोग गंभीर घायल है।