मेष राशि वाले रहें इन 3 राशि वालों से सावधान

Webdunia 2019-11-18

Views 1

मेष राशियों वाले का कौन मित्र और कौन मित्र नहीं है यह जानना जरूरी है। यदि आपकी मेष राशि है तो आपको निम्नलिखित राशि वालों से दूरी बनाकर रखना चाहिए या उनसे मित्रता कर लेना चाहिए। यह भी जानना जरूरी है कि आपको किन राशि वालों से विवाह करना चाहिए और किन राशि वालों से नहीं। आओ जानते हैं खास बातें।

1.बन सकते हैं ये मित्र : मेष राशि वालों की सिंह और धनु राशि वालों से मित्रता बन सकती है, क्योंकि यह तीनों की राशियां अग्नि तत्व प्रथान होती है। अग्नि तत्व प्रधान अर्थात तीनों ही उग्र और गर्म मिजाज वाले हैं। मतलब इनका आपसी तालमेल अन्य किसी राशि की अपेक्षा बेहतर होता है। इसके अलाव मेष राशि वाले जातक की कुंभ राशि से भी मित्रता होती है।

2.इनसे भी पटरी बैठ सकती है : अग्नि तत्व वालों की पटरी वायु तत्व वाली राशियों से भी बैठ सकती है। क्योंकि वायु तत्व द्विस्वभाव वाली राशियों हैं जो कि जल के साथ भी और अग्नि के साथ भी संबंध बैठा लेते हैं। इनका मामला वृष और कन्या से समभाव रहता है।

3.इनसे रहती है घटास : कहते हैं कि कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालों के साथ मेष, सिंह और धनु राशि वाली की पटरी नहीं बैठती है। ये आपस में दोस्त तो हो सकते हैं लेकिन जीवनभर एक-दूसरे से असंतुष्ट ही रहेंगे या एक दूसरे को धोखा देते रहेंगे। इसके अलावा इनका मिथुन राशि वालों से विवाद रहता है, जबकि मकर से भी पटरी नहीं बैठती है। यह राशि तुला राशि पर वह शासन करना चाहती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS